विश्व विरासत परकोटे में कैसे मिलीभगत से निर्माण होते हैं ये देखना है तो इन्दिरा बाजार चले आइए। शनिवार और रविवार की छुïट्टी में अवैध तरीके से दुकान को बना लिया गया। अब आगे निगम कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति करेगा और निर्माणकर्ता अवैध निर्माण को सही बताने में लग जाएगा।