Nupur Sharma की फिर से होने वाली है BJP में वापसी, Asaduddin Owaisi का बड़ा बयान | AIMIM | Modi Govt

HW News Network 2023-06-27

Views 103

असदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया कि एक महीने के अंदर बीजेपी नूपुर शर्मा का राजनैतिक पुनर्वास करने वाली है. वो एक बार फिर से सबके सामने आएगी. महाराष्ट्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि बीजेपी वाले बोल रहे हैं कि छह मुस्लिम देशों ने मोदी जी को सबसे बड़ा सिविलियन अवार्ड मिला है, मैं पूछता हूं कि नूपुर शर्मा किस पार्टी की थी, जिसने हमारे रसूल की शाने में गुस्ताखी करने की कोशिश की है, ये आपकी मुसलमानों से मोहब्बत है?

एक महीने में नूपूर शर्मा को होगा रिहैबिलेटशन- ओवैसी

उन्होंने आगे कहा, याद रखना मेरी ये बात, एक महीने के अंदर उस महिला का पॉलिटिकल रिहैबिलिटेशन मोदी जी करने वाले हैं. वो दोबारा सबके सामने आएगी. जो पैंगबर की शान में गुस्ताखी करती है और ये बोलते हैं कि छह मुस्लिम देशों ने मोदी जी को अवार्ड दिया.

#NupurSharma #AsaduddinOwaisi #AIMIM #BJP #Owaisi #ProphetMuhammad #Hyderabad #MIM #HWNews

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS