72 Hoorain Trailer : फिल्म 72 हूर्रे का ट्रेलर हुआ रिलीज, आतंकवाद पर आधारित बनी इस फिल्म के ट्रेलर को CBFC ने सर्टिफिकेट देने से इंकार कर दिया, इस फिल्म में इस्लाम के अनुसाप 72 हूरों की सच्चाई बताई गई है. बता दें कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है.