मरीजों को स्वयं मच्छरमार अगरबत्ती लाने की बात कही जा रही वार्डों में भर्ती मरीजों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि मच्छरों से परेशानी की बात पर स्टाफ उन्हें बोल रहे कि मच्छर मार अगरबत्ती या क्वाइल लाकर स्वयं व्यवस्था बनाएं। लिहाजा खुद व्यवस्था करनी पड़ रही है, इसके