Sawan 2023: सावन का पावन महीने का आरंभ होने जा रहा है। सावन का महीना इस साल 4 जुलाई मंगलवार से आरंभ होगा। इस बार सावन पर बेहद शुभ संयोग बन रहा है। दरअसल, इस बार मलमास लगने के कारण सावन का महीना पूरे 59 दिनों का होने जा रहा है। सावन का महीना भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। मान्यताओं के अनुसार, सावन के महीने में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। सावन के महीने में किए जाने वाले उपायों का विशेष महत्व होता है। इसलिए सावन के पहले ही दिन यदि आप कुछ आसान उपाय कर लेते हैं तो आपको लाभ जरुर होगा। सावन 2023 पहला दिन: 4 जुलाई 2023 सावन पहला दिन में क्या करना चाहिए ?
Sawan 2023 : The holy month of Sawan is about to begin. The month of Sawan will start from Tuesday, July 4 this year. This time a very auspicious coincidence is happening on Sawan. Actually, this time due to the onset of Malmas, the month of Sawan is going to be of full 59 days. The month of Sawan is very dear to Lord Shiva. According to beliefs, all the wishes of a person are fulfilled by worshiping Lord Shiva in the month of Sawan. The measures taken in the month of Sawan have special importance.Sawan 2023 Pehla Din: 4 July 2023 Sawan Pehla Din Me Kya Karna Chahiye ?
#Sawan2023
~PR.111~ED.120~HT.178~