मानसून में सडक़ों के धंसने का सिलसिला जारी है। श्याम नगर के अयोध्या पथ पर अभी सडक़ सही नहीं हो पाई और सोमवार को सुबह न्यू सांगानेर रोड पर सडक़ धंस गई। सुबह एक फीट का गहरा गड्ढा था, लेकिन जैसे ही जेडीए की टीम ने आकर सडक़ की परत हटाई तो 20 फीट का गहरा गड्ढा निकला।