पर्व: इस बार दो माह तक होगा सावन, होंगे कई आयोजन
प्रतापगढ़. शिवजी की आराधना का पर्व सावन का आगाज मंगलवार से हुआ। इस मौके पर शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना और अभिषेक के आयोजन हुए। इस बार अधिक मास होने से सावन दो माह यानि 59 दिन का होगा। वहीं इस बार इन दिनों में आठ सोमवार आएंगे।