Maharashtra Political Crisis: Ajit Pawar ने Sharad Pawar को National President के पोस्ट से हटाया

HW News Network 2023-07-05

Views 922

अजित पवार ने शरद पवार को NCP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटाने का ऐलान किया है। अजित ने खुद को नया राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बताया। प्रफुल्ल पटेल ने पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई थी, उसी में यह फैसला लिया गया।

इधर, अजित गुट ने चुनाव आयोग में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और उसके चुनाव चिन्ह घड़ी पर अपना दावा जताते हुए पत्र भेजा है। इधर, शरद गुट के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने अजित पवार समेत 9 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की है।

इससे पहले मुंबई में दोनों गुटों की बैठक हुई। अजित ने शरद की उम्र पर तंज कसा तो, शरद पवार ने उन्हें खोटा सिक्का कहा। बैठक के बाद अजित अपने समर्थक विधायकों को होटल ले गए हैं।

#MaharashtraPoliticalCrisis #AjitPawar #SharadPawar #NCP #ChhaganBhujbal #MaharashtraPolitics #Maharashtra #HWNews #SupriyaSule

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS