बाड़मेर. मलेरिया के केस बाड़मेर जिले में बेकाबू हो रहे हैं। जिले में करीब 300 से अधिक केस अब तक मिल चुके है। इसमें बाड़मेर शहर में भी काफी केस आए है। इसमें रॉय कॉलोनी, इंदिरा कॉलोनी और नगर सहित महावीर नगर में केस मिलने पर चिकित्सा विभाग ने कई स्थानों पर फोगिंग करवाई।