माइक्रो फाइनेंस कंपनी (Micro Finance Institution) के तौर पर शुरू हुआ उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) आज बाजार में अपना IPO लेकर आ रहा है. 12 जुलाई से 14 जुलाई के बीच इस IPO में पैसा लगाने से पहले समझ लीजिए कंपनी कैसे करेगी फंड्स का इस्तेमाल, क्या है ग्रोथ की रणनीति?