युवाओं में कील-मुंहासों की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है. इसकी वजह हार्मोनल बदलाव को माना जाता है. इसके अलावा, अगर आप तली भुनी चीजें ज्यादा खाते हैं या अपनी स्किन का ख्याल नहीं रखते तो भी ये पिंपल्स की वजह बन जाते हैं. वहीं एकस्ट्रा ऑयल, डेड स्किन सेल्स और बैक्टीरिया जैसे कारकों से भी मुंहासे होते है। हालांकि, बहुत से लोग इस बात से अनजान होते हैं कि हमारी ओरल हेल्थ भी इस का कारण बनती है जी हां मुंह के बैक्टीरिया से भी मुंहासे हो सकते है चलिए बताते हैं कैसे.
The problem of acne and pimples is seen more in the youth. The reason for this is believed to be hormonal changes. Apart from this, if you eat more fried things or do not take care of your skin, then it also becomes the reason for pimples. At the same time, pimples are also caused by factors like extra oil, dead skin cells and bacteria. However, many people are unaware that our oral health also causes it, yes, acne can also be caused by bacteria in the mouth, let's tell how.
#Pimples #acne #Brushafershower
~HT.97~PR.114~ED.120~