अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) की 31वीं AGM में अदाणी ग्रुप (Adani Group) के चेयरमैन गौतम अदाणी (Gautam Adani) ने ग्रुप की फाइनेंशियल उपलब्धियों को शेयरहोल्डर्स के सामने रखा. जहां FY23 में ग्रुप की कुल आय (Total Income) में 85% का इजाफा हुआ है वहीं कुल मुनाफा (Proft After Tax) 82% बढ़ा है.