झाँसी के टोड़ी फतेहपुर थाना क्षेत्र के सुजवाह गांव में झाड़ियों के पीछे तेंदुआ और उसके बच्चे देखे गए हैं। जिसकी सूचना गांव के एक लड़के ने डायल 112 पर दी लड़के ने पुलिस को बताया कि उसके गांव के पास झड़ियो में एक मादा तेंदुआ और उसके बच्चे है लड़के ने पुलिस को एक वीडियो भी दिखाते हुए मदद की मांगी थी। इस वीडियो में तेंदुआ जैसा जानवर अपने बच्चों के साथ दिख रहा है लेकिन जब तक पुलिस और वन विभाग की टीम गांव में पहुंची तब तक तेंदुआ और उसके बच्चे वहां से कही और जा चुके थे एहितयात के तौर पर गांव में मुनादी करा कर निगरानी के लिए पुलिस और वन विभाग की टीम तैनात कर दी गई है। फिलहाल तेंदुआ दिखाई देने के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ।