Tata Nano में Panna tiger reserve national park तेज बारिश और low visibility में क्रॉस किया
झाँसी से आगे बढ़ते हुए इस बार हम ने टाटा नैनो से एनएच - 39 जो की काफ़ी नया और विरान हाईवे है इस्तेमाल किया, ये हाईवे ओल्ड हाइवे को बाईपास करते हुए पन्ना टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क में मिल गया है, जहां से आगे का रास्ता बहुत डार्क या घुमावदार है। बारिश में तो या भी ज्यादा लो विजिबिलिटी हो जाती है। फिर भी टाटा नैनो पे हमने सुरक्षित रूप से पूरा रास्ता क्रॉस किया।
हमारे Amazon Store से रोमांचक सामान खरीदें:
https://www.amazon.in/shop/sillysecrets
#tatanano
#roadtrip
#pannatigerreserve