सर्व सेवा संघ समिति परिसर में भारी पुलिस बल तैनात
समिति के सदस्य और गांधीवादी समर्थकों को परिसर से पुलिस कर रही है बाहर
रेलवे और गांधी के अनुयायियों के बीच आमने-सामने की स्थिति
डीएम ने इस जमीन को रेलवे का बताया है, पूर्व में नोटिस भी जारी की जा चुकी है
हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली थी सर्व सेवा संघ समिति को राहत कोर्ट ने किया था खारिज
निचली अदालत में चल रही है सुनवाई
विनोबा भावे और जयप्रकाश नारायण ने 1960 में सर्व सेवा संघ और गांधी विद्या संस्थान की स्थापना की थी
63 दिन से गांधी समर्थक और अनुयाई लगातार कर रहे थे सत्याग्रह
~HT.95~