छिंदवाड़ा. मानसून के दौरान ग्रामीणों को जान जोखिम में डाल कर पुलिया, रिपटों से होकर आवागमन करना पड़ रहा है। वहीं कही स्थानों पर भारी बारिश से आवागमन बंद हो रहा है। पुलिया या रपटों पर पानी होने की दशा में राहगीर घंटों पानी कम होने
का इंतजार करते हंै।
परासिया ञ्च पत्रि