नर्मदापुरम. श्राद्धकर्म का प्रमुख मंगलवारा घाट पर पर्याप्त साफ सफाई नहीं हो रही है। इस कारण घाट पर कीचड़ और गंदगी बनी हुई है। इसके बीच से श्रद्धालुओं को निकलकर नर्मदा स्नान करने जाना पड़ता है। घाट के नीचे फर्श पर तो इतनी कीचड़ बन गई है कि यहां से निकालना मुश्किल हो गया