'काला चश्मा जंचदा है...' राजधानी दिल्ली में इन दिनों यह गाना हिट है। आई फ्लू के कहर ने लोगों को काला चश्मा पहनने पर मजबूर कर रखा है। लोगों को लगता है कि काला चश्मा पहन वे कंजंक्टिवाइटिस को न फैलाकर समाज की मदद कर रहे हैं। टशन दिख रही है सो अलग। हालांकि, सच थोड़ा अलग है। चश्मा आंखों को चुभन से बेशक थोड़ी राहत दे सकता है। लेकिन, यह इंफेक्शन को फैलने से नहीं रोकता है। ज्यादातर एक्सपर्ट्स की इस पर एकराय है। दिल्ली में कंजंक्टिवाइटिस फैलने के साथ डॉक्टरों ने इसे लेकर कई अहम बातें कही हैं। वीडियो में देखें काला चश्मा आई फ्लू फैलाने से रोकता है क्या ?
'Kala Chashma Janchda Hai...' This song is a hit these days in the capital Delhi. The havoc of eye flu has forced people to wear dark glasses. People feel that by wearing dark glasses they are helping the society by not spreading conjunctivitis. The tension is visible so different. However, the truth is slightly different. Glasses can certainly provide some relief from stinging eyes. But, this does not stop the infection from spreading. Most of the experts agree on this. Watch Video and Know Kala Chasma Eye Flu Spread Hone Se Nahi Rokta Hai Kya.. ?
#KalaChasmaPehananeSeEyeFluFailneSeRoktaHaiKya
~HT.97~PR.111~ED.118~