नवापारा राजिम। पुरषोत्तम मास श्रावण माह के चतुर्थ सोमवार को राधाकृष्ण मंदिर को भक्तों ने शिवमय बना दिया। जैसा कि श्रावण के प्रत्येक सोमवार को दद्दा शिष्य मंडल और राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण का आयोजन करवाया जा रहा है।