राजस्थान में इन दिनों सरकार और खेलों का बेहतरीन मिलाप चल रहा है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आमजन के कल्याण के लिए न सिर्फ बेहतरीन योजनाएं ला रहे हैं। बल्कि सामाजिक जुड़ाव और बेहतर स्वास्थ्य के लिए खेलों का भी आयोजन कर रहे हैं। सीएम गहलोत का मानना है कि इससे प्रदेश के युवा खिलाडियों को प्रोत्साहन मिलेगा। साथ ही उन्हें खेल को खेल की भावना से खेलने की सीख भी मिलेगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश में आमजन के सामजिक जुड़ाव और अच्छे स्वास्थ्य की कामना के साथ राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलम्पिक करवा रहे हैं। प्रदेशभर में होने वाले इस आयोजन की शुरुआत सीएम गहलोत ने 5 अगस्त को की गई है। इसके तहत पूरे राज्य में गांवों और शहरों में खेलों का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश के 11 हजार 252 ग्राम पंचायतों और 538 नगरीय निकायों के 10 वर्ष से लेकर 82 वर्ष तक के 58.51 लाख खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। राजनीति के जानकारों की मानें तो प्रदेश में खेल प्रतिस्पर्धाओं को प्रोत्साहन देने के लिए सीएम गहलोत ने यह अभिनव पहल की है। महंगाई राहत कैंप के सफलतम आयोजन के बाद अब प्रदेशवासी खेलों के जरिए गहलोत सरकार से सीधे तौर पर जुड़ेंगे।
~HT.95~