मल्टी नेशनल कंपनी, TVS सप्लाई चेन सॉल्यूशंस (TVS Supply Chain Solutions) का IPO आज से खुल रहा है और 14 अगस्त तक निवेशक इसमें पैसा लगा सकते हैं. लॉजिस्टिक्स (logistics) से लेकर वेयरहाउसिंग (warehousing) की सुविधा देने वाली कंपनी का क्या है फ्यूचर प्लान और कैसे होगा फंड्स का इस्तेमाल, जानिए कंपनी के एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन, आर. दिनेश और मैनेजिंग डायरेक्टर, रवि विश्वनाथन से