PM Modi Independence Day Speech: देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लाल किले (Red Fort) से देशवासियों को संबोधित किया (PM Narendra Modi Independence Day Speech)। अपने लगबग 90 मिनट के संबोधन में पीएम मोदी (PM Modi) ने कई बड़ी बातें कहीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दूसरे शासनकाल में स्वतंत्रता दिवस का ये पांचवा संबोधन था। ऐसे में उनके संबोधन में 2024 के आम चुनाव वाली गूंज भी महसूस होती सुनाई दी। उन्होंने हर साल की तरह इस साल भी देशवासियों से कई वादे किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने देश की मंहगाई पर लगाम लगाने के लिए कई कारगर क़दम उठाएं हैं, यह कोशिश लगातार जारी है। लालकिले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता को तीन बड़ी गारंटी भी दी (PM Modi Three Guarantees)। उनकी पहली गारंटी अर्थव्यवस्था से जुड़ी हुई थी। पीएम मोदी ने कहा कि अपने तीसरे शासनकाल के पांच सालों में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बनकर उभरेगा। पीएम मोदी ने दूसरी गारंटी देते हुए कहा, कि शहरों में किराए के मकानों में रहने वालों को बैंक लोन में रियायत मिलेगी। जबकि तीसरी गारंटी में उन्होंने देशभर में 25 हजार जन औषधि केंद्र खोलने का वादा किया।
PM Modi, PM Narendra Modi, PM Modi Speech, PM Modi Speech on Independence Day, PM Modi Independence Day Speech 2023, PM Modi on Manipur, PM Modi Three Guarantees, Independence Day, Independence Day 2023, PM Modi Flag Hoisting, 77th Independence Day, PM Narendra Modi News, Independence Day Celebration, India Independence Day, Swatantrata Diwas, Latest News, पीएम मोदी, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़
#PMmodi #PMnarendraModi #PMmodiSpeech #PMmodiSpeechOnIndependenceDay #PMmodiIndependenceDaySpeech2023 #PMmodiThreeGuarantees #PMmodiOnManipur #IndependenceDay #IndependenceDay2023 #PMmodiFlagHoisting #15August2023 #RedFort #77thIndependenceDay #IndependenceDayCelebration #IndiaIndependenceDay #SwatantrataDiwas #IndependenceDayCelebration #oneindiahindi