एक तरफ है दुनिया की सबसे बड़ी इकोनॉमी कहा जाने वाला अमेरिका और दूसरा है अपना भारत...दोनों देशों की इकोनॉमी में जो एक चीज कॉमन है---वो है बैंकिंग सेक्टर की अहमियत. आज जहां अमेरिका के कुछ बड़े बैंकों पर रेटिंग कट की तलवार लटक रही है...बैंक डूब रहे हैं...वहीं भारतीय बैंकिंग सेक्टर लगातार मजबूत हो रहा है.