जिस स्थान पर चंद्रयान -3 का चंद्रमा लैंडर उतरा, उस प्वाइंट को अब 'शिव शक्ति' के नाम से जाना जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में इसरो टेलीमेट्री ट्रैकिंग और कमांड नेटवर्क मिशन कंट्रोल कॉम्प्लेक्स में वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए इसकी घोषणा की. पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रमा के जिस स्थान पर चंद्रयान-2 ने अपने पदचिन्ह छोड़े हैं, वो प्वाइंट अब “तिरंगा” कहलाएगा. इसके साथ ही एक और अहम ऐलान करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 23 अगस्त को जब भारत ने चंद्रमा पर तिरंगा फहराया उस दिन को अब ‘National Space Day’ के रूप में मनाया जाएगा. पीएम मोदी ने वैज्ञानिकों को संबोधित करते हुए कहा, 'आप सभी के बीच आकर आज एक अलग ही खुशी महसूस कर रहा हूं. शायद ऐसी खुशी बहुत दुर्लभ अवसरों पर होती है, जब ऐसी घटनाएं घटती हैं कि बेसब्री हावी हो जाती हैं. इस बार मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ है.'
The place where Chandrayaan-3's moon lander landed, that point will now be known as 'Shiv Shakti'. Prime Minister Narendra Modi announced this while addressing scientists at the ISRO Telemetry Tracking and Command Network Mission Control Complex in Bengaluru. PM Modi said that the place on the moon where Chandrayaan-2 left its footprints, that point will now be called "Tiranga". Along with this, making another important announcement, the Prime Minister said that on August 23, when India hoisted the tricolor on the moon, that day will now be celebrated as 'National Space Day'. Addressing the scientists, PM Modi said, 'I am feeling a different happiness today after coming among all of you. Perhaps such happiness happens on very rare occasions, when such events happen that impatience takes over. This time the same has happened with me.
#Chandrayaan3LanderVikramMoonTouchPointName
~HT.98~PR.111~