डॉग का नाम पॉपकार्न, तलाश करने वाले को एक लाख का इनाम। मालवीय नगर थाना इलाके में पॉपकार्न नाम के डॉग को दो दिन पहले डॉग केयर टेकर घुमाने ले जा रहा था। इसी दौरान कार में दो लोग आए और दुलार करने के बहाने गोद में उठा लिया। इसके बाद वह उसे गाड़ी में डालकर ले गए।