अभी पहली क्लास में पढ़ रही रही है। उसे एक दर्जन से ज्यादा कविताएं कंठस्थ है। वीर रस से जुड़ी कविताएं ज्यादा पढ़ रही है। नव्यांशी ने बताया कि उसे बचपन से उसकी बहन दिव्यांशी मिश्रा कविता पाठ करना सिखा रही है। उसने मुझे शिव तांडव स्रोत व नृत्य सिखाया है।