UPPSC PCS Exam 2023 Topper Nishi Gupta कौन है, Father Paan Shop Owner हो कर भी...,शिक्षा किसी की मोहताज नहीं होती. लगन और मेहनत का जज्बा हो तो सफलताएं किसी भी जगह से निकल सकती हैं. इस बात को साबित किया है कानपुर की निशी गुप्ता ने. निशी गुप्ता के पिता निरंकार गुप्ता एक पान की दुकान चलाते हैं और बेटी निशि ने UPPSC PCS (J) परीक्षा टॉप करके पिता का मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि यूपी न्यायिक सेवा (सिविल जज जूनियर डिवीजन) की प्रतियोगी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करना बहुत खुशी की बात है.
Education is not dependent on anyone. If there is passion for hard work, success can emerge from anywhere. Nishi Gupta of Kanpur has proved this. Nishi Gupta's father Nirankar Gupta runs a paan shop and daughter Nishi has made her father proud by topping the UPPSC PCS (J) exam. He said that it is a matter of great pleasure to get first position in the competitive examination of UP Judicial Services (Civil Judge Junior Division).
#nishigupta #uppscexamtopper #nishiguptauppscesxam
~HT.99~PR.113~ED.118~