सूरत. रक्षाबंधन Raksha Bandhan पर्व पर राखी के साथ मिठाई और चॉकलेट की भी जमकर खरीदी होती है। भाई को राखी बांधने के बाद बहन मिठाई से मुंह मीठा करती है। सालो़ं से चली आ रही इस परंपरा के चलते मिठाई की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है, लेकिन उनकी मिठाई को लेकर पसंद बदलने लगी है।