वहीं हेलीकॉप्टर से सुरक्षा को लेकर चाक-चौबंद का जायजा लिया जा रहा है। सुुरक्षा में किसी तरह की चूक न हो, इसके लिए आईएस, आईपीएस अधिकारी समेत पुलिस बल और प्रशासनिक अमला व रायपुर व दिल्ली से भी अधिकारी लगातार जगहों का जायजा लेते हुए तैयारी की रूप रेखा पर नजर बनाए हुए हैं।