Aditya-L1 Launch Update: इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (ISRO) के लिए आज (शनिवार) का दिन बेहद अहम है. आज इसरो अपने पहले सूर्य मिशन को लॉन्च करेगा. इसरो अपने पहले सूर्य मिशन आदित्य-एल1 को लॉन्च करने को लेकर पूरी तरह तैयार है. इस मिशन को आज सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से लॉन्च किया जाएगा. आदित्य मिशन को 15 लाख किलोमीटर की दूरी पर धरती और सूरज के बीच L1 पॉइंट पर पहुंचाया जाना है. वीडियो में देखें आदित्य एल 1 मिशन लॉन्च अपडेट: सूरज की प्रचंड गर्मी कैसे झेलेगा आआदित्य एल 1, इसरो ने बताया..
Aditya-L1 Launch Update: Today (Saturday) is a very important day for the Indian Space Research Organization (ISRO). Today ISRO will launch its first Sun mission. ISRO is all set to launch its first Sun mission Aditya-L1. This mission will be launched from Sriharikota Space Center today at 11.50 am. Watch Video and Know Aditya L1 Mission Launch Update: How Aditya L1 Will Face Sun Temperature, Explained Video..
#AdityaL1LaunchUpdate
~HT.97~PR.111~ED.117~