दिल्ली में 9-10 सितंबर तक चलने वाले G20 समिट (G20 Summit) में हिस्सा लेने के लिए आज शाम अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) भारत पहुंच रहे हैं. राष्ट्रपति बाइडेन और PM मोदी (PM Modi) की आज रात को ही द्विपक्षीय वार्ता (bilateral talks) भी होगी, इसके पहले PM मोदी बांग्लादेश और मॉरीशस के प्रधानमंत्रियों से भी द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.