अंकिता लोखंडे को 2009 में आए शो 'पवित्र रिश्ता' में 'अर्चना' के किरदार से घर-घर पहचान मिली थी. अंकिता अपने फैंस से सोशल मीडिया पर भी जुड़ी रहती हैं और हमेशा अपनी लाइफ से जुड़े हर छोटे-बड़े अपडेट शेयर करती रहती हैं. हाल ही में 12 अगस्त 2023 को एक्ट्रेस के पिता शशिकांत लोखंडे का निधन हो गया था. वहीं अंकिता ने अपने दिवंगत पिता के निधन को एक महीने होने पर उन्हें याद किया और अपने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट भी शेयर किया है.
Ankita Lokhande got household recognition with the character of 'Archana' in the show 'Pavitra Rishta' in 2009. Ankita also remains connected with her fans on social media and always shares every small and big update related to her life. Recently, on August 12, 2023, the actress's father Shashikant Lokhande passed away. Ankita remembered her late father on the completion of one month of his demise and also shared an emotional note on her Instagram.
#AnkitaLokhande #AnkitaEmotionalPost
~HT.97~PR.114~ED.118~