Super Sixer : Haridwar के पुल में मैत्री बस फंस गई, नदी में अचानक आयी सैलाब में बस फंस गई, ये बस Nepal से Haridwar जा रही थी, इस बस में कुल 53 यात्री सवार थे, अचानक हुई बारिश से नदी में सैलाब आने से बस फंस गई, जिसके बाद SDRF की टीम मौके पर पहुंच कर फंसे यात्रियों का रेस्क्यू कर रही है.