परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बस कुछ ही दिनों में हमेशा के लिए एक-दूजे के हो जाएंगे. 24 सितंबर को दोनों उदयपुर में शाही तरीके से शादी रचाने वाले हैं. शादी का कार्ड भी सामने आ चुका है.वहीं अब खबरें हैं कि दुल्हे राजा राघव चड्ढा अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए हाथी, घोड़े, या बग्गी से नहीं आएंगे. बल्कि वो एक शाही बोट से आएंगे.
Parineeti Chopra and Raghav Chadha will be together forever in just a few days. Both of them are going to get married in a royal manner in Udaipur on 24th September. The wedding card has also been revealed. Now there are reports that the groom Raja Raghav Chadha will not come on elephant, horse or carriage to take his bride. Rather he will come in a royal boat.
#RaghavChadha #Parineetichopra #Wedding
~HT.178~PR.114~ED.120~