बॉलीवुड स्टार परिणीति चोपड़ा बस कुछ ही दिनों में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. दूल्हा - आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा हैं. उनकी होने वाली शादी पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में है. परिणीति और राघव की शादी 24 सितंबर को पंजाबी रीति-रिवाज से होगी. शादी समारोह उदयपुर के लीला पैलेस होटल में आयोजित किया जाएगा. 23 सितंबर से शादी की विभिन्न रस्में शुरू हो जाएंगी. आइए जानते हैं अंकज्योतिष के अनुसार शादी के बाद परिणीति और राघव का वैवाहिक जीवन कैसा होगा.
Bollywood star Parineeti Chopra is going to get married in just a few days. The groom is Rajya Sabha MP from Aam Aadmi Party, Raghav Chadha. Their upcoming marriage has been in the headlines for the last few days. Parineeti and Raghav's marriage will take place on September 24 as per Punjabi customs. The wedding ceremony will be held at Leela Palace Hotel, Udaipur. Various wedding rituals will start from 23rd September. Let us know how will be the married life of Parineeti and Raghav after marriage according to numerology.
#ParineetiRaghavMarriageLifePrediction
~PR.111~ED.117~