Ramesh Bidhuri ने PM Modi का किया अपमान? Danish Ali के खिलाफ तोड़ी भाषा की मर्यादा | वनइंडिया हिंदी
#RameshBidhuri #RameshBidhuriControversy #RameshBidhuriAbusedDanishAli, #RameshBidhuriDeniedPMModiSpeech #PMModiSpeechinParliament #WhoisRameshBidhuri
संसद (Parliament) में रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने दानिश अली (Danish Ali) को गाली देकर क्या पीएम मोदी (PM Modi) का अपमान किया है. क्योंकि पीएम मोदी ने नई संसद भवन (New Parliament Building) में भाषा के मर्यादा (limits of language) का ख्याल रखने पर लंबा चौड़ा भाषण दिया था. जिसके तुरंत बाद ही रमेश बिधूड़ी की तरफ सांसद दानिश अली को गाली देना क्या ये नहीं दर्शाता है कि पीएम मोदी के सांसद उनके ही विचारों का ख्याल नहीं रखते हैं. या फिर जिस तरह से विपक्षी पार्टियां (Opposition Parties) इस मामले में लगातार ये आरोप लगा रही हैं कि ये बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) की मानसिकता को दर्शा रहा है, वो सही है.
(Ramesh Bidhuri) (PM Modi) (Parliament) (Danish Ali) (Ramesh Bidhuri Controversy)
(Who is Ramesh Bidhuri)
~HT.178~PR.87~ED.105~GR.124~