पालनपुर. बनासकांठा जिले की दांता तहसील के अंबाजी में भादरवी पूर्णिमा के महामेले के तीसरे दिन सोमवार को 5.88 लाख से ज्यादा भक्तों ने दर्शन किए। इस दौरान 526 ध्वजा चढ़ाई गई। वहीं सोमवार को 5 ग्राम सोने की आवक हुई। चांदी के 1424.7 ग्राम जेवर भी भेंट किए गए।