Ira Khan Trolled: आमिर खान की बटी ईरा खान अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. कुछ महीनों पहले ही उन्होंने नुपुर शिखरे के साथ इंगेजमेंट की है. वे और नुपुर काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. ईरा और नुपुर आय दिन सोशल मीडिया पर अपने खास लम्हों की तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. हाल ही में ईरा खान ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने अपने गुजरे हुए कुछ खास लम्हों के वीडियो शेयर किए और कैप्शन में लिखा- 'यादों के गलियों का एक सफर.' इनमें से पहली वीडियो में आयरा अपने मंगेतर नुपुर शिखरे के साथ वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. वर्कआउट के दौरान ईरा बार-बार नुपुर संग लिपलॉक करती दिखाई दे रही हैं जिसे लेकर वे ट्रोल हो गई हैं.
Ira Khan Trolled: Aamir Khan's daughter Ira Khan often remains in the headlines for her personal life. He got engaged with Nupur Shikhare just a few months ago. He and Nupur have been dating each other for a long time. Both are often seen spending quality time with each other. Ira and Nupur keep sharing pictures of their special moments on social media every day. Recently, Ira Khan made a post in which she shared videos of some special moments of her past and wrote in the caption - 'A journey through the streets of memories.' In the first of these videos, Ira is seen working out with her fiancee Nupur Shikhare. During the workout, Ira was seen repeatedly lip-locking with Nupur, due to which she got trolled.
#IraKhanFianceLipKissTroll
~HT.178~PR.111~ED.120~