Anant Chaturdashi 2023 Katha : हिंदू धर्म में भाद्रपद या फिर कहें भादों महीने के शुक्लपक्ष में पड़ने वाली चतुर्दशी का बहुत ज्यादा धार्मिक महत्व माना गया है क्योंकि इस दिन न सिर्फ देवों के देव गणपति बप्पा को उनके भक्त 10 दिनों तक पूजा करने के बाद गाजे-बाजे के साथ किसी जल तीर्थ पर विजसर्जित करने के लिए जाते हैं तो वहीं इस दिन जगत के पालनहार भगवान श्री विष्णु की पूजा और उनसे जुड़े 14 गांठ वाले पवित्र अनंता को धारण करने का विधान है. इस साल यह पावन पर्व 28 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा. इस दिन कथा सुनने का बड़ा महत्व है।
Anant Chaturdashi 2023 Katha : In Hindu religion, Chaturdashi, which falls in the Shuklapaksha of Bhadrapada or Bhadon month, is considered to have great religious significance because on this day, not only the God of Gods, Ganpati Bappa is worshiped by his devotees for 10 days. If you go to a water pilgrimage site for the purpose of bathing, then on this day there is a tradition of worshiping Lord Shri Vishnu, the protector of the world, and wearing the sacred Ananta with 14 knots associated with him. This year this holy festival will be celebrated on 28 September 2023.
#AnantChaturdashi2023 #AnantChaturdashikatha
~HT.178~PR.115~ED.118~