मोतीहारी:राजद के सम्मेलन में हुआ जमकर हुआ हंगामा व मारपीट।
मोतिहारी
पूर्वी चम्पारण मोतीहारी बापू सभागार में राजद कार्यकर्ताओ के सम्मेलन में हुआ जमकर हंगामा व मारपीट। दो नेताओं के सपोर्टर आपस में जमकर हाथापाई किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी विवाद दरअसल मंच पर कुर्सी पर बैठने को लेकर उत्पन्न हुआ था। मंच पर हीं प्रदेश स्तर के कई नेताओं के बीच जमकर तना तनी हो गई ।