हृदय में चार वाल्व होते हैं। अगर इनमें से एक भी वाल्व में कोई दिक्कत हो जाए, तो उसे हम हृदय वाल्व रोग के नाम से जानते हैं। आपको बता दें कि हृदय में मौजूद चार वाल्व ब्लड को सही दिशा में फ्लो होने में मदद करते हैं। हालांकि, कुछ मामलों में देखा जाता है कि वाल्व ठीक से पंप नहीं होते हैं। जिसकी वजह से शरीर के हर हिस्से तक सही तरह ब्लड फ्लो नहीं हो पाता है। इसलिए चलिए आपको बताते हैं हार्ट वाल्व डिजीज के शुरुआती लक्षण क्या है
There are four valves in the heart. If there is any problem in any one of these valves, then we know it as heart valve disease. Let us tell you that the four valves present in the heart help the blood to flow in the right direction. However, in some cases it is seen that the valves do not pump properly. Due to which blood does not flow properly to every part of the body. Therefore, let us tell you what are the initial symptoms of heart valve disease.
#HeartValveSymptoms #HeartValve
~HT.99~PR.114~ED.120~