Israel और हमास के बीच भीषण युद्ध लगातार चल रहा है, इस युद्ध में धर्म के नाम पर कई लोगों के जान ले लिए गए कई लोगों को बंधक बना लिया गया, बावजूद इसके भारत में कई लोग हमास और Palestine का समर्थन कर रहे है, अब सवाल ये उठता है कि क्याIsrael-हमास के बीच जंग पर दो हिस्सों में बंट रही है दुनिया?