केरल में रविवार को विझिंजम पोर्ट (Vizhinjam Port) का उद्घाटन हुआ, जहां मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (Pinarayi Vijayan) ने पोर्ट पर आए पहले शिप को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर अदाणी पोर्ट्स के CEO, करण अदाणी (Karan Adani) ने बताया कि कंपनी का प्लान इसे केरल का सबसे बड़ा प्राइवेट पोर्ट (biggest private port) बनाने का है. क्या खास है इस पोर्ट में?