घर में छोटा बच्चा हो तो कुछ ना कुछ दिक्कतें लगी ही रहती हैं जिनमें से एक है सूखी खांसी. सूखी खांसी (Dry Cough) से गले में खराश होने लगती है जिस चलते बच्चा खांसते-खांसते परेशान हो जाता है. ऐसे में कुछ घरेलू उपाय बच्चे की इस तकलीफ को दूर करने में कमाल का असर दिखा सकते हैं. इन नुस्खों को अपनाना आसान है और इनका असर भी तेजी से होता है. प्राकृतिक (Natural Remedies) होने के चलते सेहत को किसी तरह का नुकसान पंहुचने की संभावना बहुत कम होती है. बस इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आप सीमित मात्रा में ही किसी नुस्खे को अपनाएं.
If there is a small child in the house, there are always going to be some problems, one of which is dry cough. Dry cough causes sore throat due to which the child gets troubled while coughing. In such a situation, some home remedies can show amazing effect in removing this problem of the child. These remedies are easy to adopt and their effect is also fast. Being natural remedies, there is very little possibility of causing any harm to health. It is just important to keep in mind that you should adopt any remedy only in limited quantity.
#BaccheKoKhasiHoToKyaKaren
~PR.111~HT.99~ED.118~