69 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा आज दिल्ली में की गई, यह किसी भी कलाकार के लिए सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक है। आलिया भट्ट को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिल रहा है इस दौरान का उनका लुक टॉक ऑफ द टाउन रहा. क्योंकि आलिया अपनी शादी का जोड़ा पहनकर नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंची हैं.वहीं कृति सेसन को फिल्म मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिल रहा है. जिसके लिए वो भी साड़ी पहनकर पहुंची. लेकिन दोनों में से किसका साड़ी लुक ज्यादा बेस्ट लगा जरूर बताएं
The 69th National Film Awards were announced today in Delhi, one of the most prestigious awards for any artiste. Alia Bhatt is receiving the National Award for Best Actress for the film Gangubai Kathiawadi, her look during this time was the talk of the town. Because Alia has come to receive the National Award wearing her wedding dress, while Kriti Sasan is getting the National Award for Best Actress for the film Mimi. For which she also arrived wearing a saree. But tell me whose saree look looks better among the two?
#69thNationalFilmAward2023 #AliaBhatt
~HT.97~PR.114~ED.118~