अब यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, X (ट्विटर) को मुफ्त में इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी ने नॉट ए बॉट (Not A Bot) नाम का सब्स्क्रिप्शन प्लान (subscription plan) शुरू कर दिया है. इसे फिलहाल दो देशों के नए यूजर्स के लिए ही शुरू किया गया है. कौन से हैं वो देश, कितनी है फीस और नहीं लिया सब्सक्रिप्शन तो क्या होगा?