प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को देवभूमि उत्राखंड के दौरे पर पहुंचे थे। पीएम के आगमन पर पिथौरागढ़ में रंग बिरंगे परिधानों में उत्राखंड की परंपराओं और इतिहास को समेटे कलाकारों ने ढोल दमाऊं की थाप पर प्रस्तुति दी थी। छोलिया ओर झोड़ालोक नृतकों ने ढोल दमाऊं लोक वाद्यों पर जो प्रस्तुति दी थी उसे वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में स्थान प्राप्त हुआ है।
~HT.95~