Reliance Group के छुपे रुस्तम शेयर, रेट भी 50 रु से कम; निवेशकों को कर देंगे मालामाल| GoodReturns

Goodreturns 2023-10-20

Views 2

Reliance देश की सबसे बड़ी कंपनी है। इस कंपनी का Market Cap 15 लाख करोड़ रुपये का है। पिछले कुछ समय से कंपनी अपना विस्तार काफी तेजी से कर रही है। इसी के चलते रिलायंस ने कई कंपनियों का अधिग्रहण किया है। यह काफी छोटी कंपनियां हैं, लेकिन अब यह रिलायंस ग्रुप की कंपनियां हैं। ऐसे में हम आपको रिलायंस ग्रुप की कुछ कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं। यह कंपनियां शेयर बाजार लिस्ट हैं, और इनके रेट भी 50 रुपये से कम के हैं। इन कंपनियों को रिलायंस ने रणनीति के तहत खरीदा है, ऐसे में यह कंपनियां महत्वपूर्ण हो जाती हैं। आइये ऐसी ही 4 कंपनियों के बारे में जानते हैं। इन सभी कंपनियों के रेट 50 रुपये से कम हैं। इनमें से 3 कंपनियों के रेट तो 20 रुपये के आसपास हैं।

#reliance #mukeshambani #relianceshares
~PR.147~ED.148~HT.98~GR.125~

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS