लालसोट. शहर के कोथून रोड पर स्थित महाकाली मंदिर में जारी नवरात्र महोत्सव के तहत रविवार को दुर्गाष्टमी के मौके पर फूल बंगला एवं छप्पन भोग झांकी सजाई गई। अष्टमी के मौके पर दिन भर यहां श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओंं ने परिवार समेत पहुंच कर पूजा अर्चना की ओर म