झांसी के टहरौली के किले के परकोटे में रात के समय धन की चालच में कुछ बदमाश खुदाई कर रहे थे। आवाज पास के खेत में काम कर रहे किसानों तक पहुंची तो उन्होंने चिल्ला कर खदेड़ दिया। जिससे वहां बनी प्राचीन शिलाएं खंडित होने से बच गईं। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।